बृजेश यादव
खुटहन, जौनपुर। देशभक्ति के लिए प्रेरित करता है स्काउट गाइड। उक्त बातें शनिवार को मोहम्मद हुसेन इंटर कॉलेज खान बडेपुर सरायमोहिउद्दीनपुर में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण के समापन पर डा. उमेश चन्द्र तिवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुइथाकला ने बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित किया।
साथ ही आगे कहा कि स्काउट गाईड स्वअनुशासित होता है। राष्ट्र की सम्पति को अपनी सम्पति समझता है। विश्वसनीयता, वफादारी, मितव्ययिता, साहस जैसे गुणों को सीखने का संक्षिप्त समय में आधारभूत बिंदु होता है। जो मन, कर्म एवं वचन से शुद्ध होता है।
कार्यक्रम के शुरुआत में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके पुष्प अर्पित किया। अध्यक्षता स्काउट कमीश्नर पूर्व प्रधानाचार्य रणजीत सिंह एवं संचालन स्काउट गाइड ट्रेनर निसार अहमद ने किया। आभार प्रबंधक मोहम्मद हसन तनवीर ने किया। इस अवसर पर श्रीराम यादव, अनिल यादव, प्रधान मनबोध, डीओसी राकेश मिश्र, ट्रेनर अमुख सिह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
.jpg)






