- बरंगी में बाइक के अनियंत्रित होने से अल्ताफ़ ने तोड़ा दम
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरंगी में तिराहे पर एक सड़क हादसे में सरायख्वाजा के हड़ही निवासी अल्ताफ की मौत हो गई। वह अपनी बेटी के शादी के सिलसिले में मानीकला बाज़ार आया था। संभ्रान्त नागरिकों की मांग पर पुलिस ने शव को पंचनामा कर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। इस घटना परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि सरायख्वाजा के उक्त गांव निवासी अल्ताफ़ (42) पुत्र फय्याज मानी कला बाज़ार में बेटी के शादी के तैयारी के सिलसिले में आए हुए थे। सांयकाल 4 बजे बाइक से बरंगी चौराहे पर पहुंचे थे। उन्होंने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गये। ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें निजीय अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने घर का अकेला था।
सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी शैलेंद्र राय पहुँच गये। गांव के प्रधान समेत स्वजन मौक़े पर पहुँच गये। परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है। वही गांव में मातमी माहौल है।
.jpg)






