Jaunpur News: मौसम में बदलाव के चलते दाद के मरीज बढ़े, हर 10 मरीज में 4 मरीजों को यही परेशानी

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: मौसम में बदलाव के चलते दाद के मरीज बढ़े, हर 10 मरीज में 4 मरीजों को यही परेशानी
  • प्रतिदिन लगभग डेढ़ सौ मरीजों को देख चर्म रोग विशेषज्ञ कर रहे इलाज

सुनील शर्मा

जौनपुर। मौसम में बदलाव के चलते जिला अस्पताल के चर्म रोग कक्ष में दाद के मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। प्रतिदिन लगभग डेढ़ सौ की ओपीडी हो रही है जिसमें 10 मरीजों में चार मरीज सिर्फ दाद की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा चर्म रोग से जुड़े अन्य मरीज भी आ रहे हैं।

अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला पुरुष अस्पताल में शनिवार को काऊंटर से 1160 मरीजों ने पर्ची लेकर डाक्टरों को दिखाकर दवा लिया। चर्म रोग कक्ष के सामने मरीजों की लम्बी लाइन लगी थी।

चर्म रोग विशेषज्ञ डा. अमरदीप एक-एक करके मरीजों देखकर दवा देने साथ सलाह भी देते रहे। मौसम गरम और उमस की वजह से छोटे से लेकर बड़ों तक में दाद की समस्या हो रही। इसके अलावा अमौरी घमौरी से भी पीड़ित आ रहे हैं। दाद तो विकराल हो गया है। अक्टूबर से दाद की समस्या खत्म हो जाएगी, क्योंकि मौसम धीरे धीरे सामान्य होने लगेगा। इसके अलावा बच्चों में फोड़ा फुंसी, रूसी के भी मरीज आ रहे हैं।

डा. अमरदीप ने बताया कि इस समय इंटरट्राइवो नामक बीमारी बड़ों में ज्यादा हो रहा है। इसमें क्या है कि पैर की अंगुलियों के बीच में कटाव यानि फट जाता है। ऐसा इसलिए होता है कि इस समय धान की खेती में किसान जुटे हुए हैं। खेतों में बरसात का पानी इकट्ठा हुआ है जो गंदा है। इसके आलावा तालाब का पानी भी नुकसानदायक है। ऐसे में चाहिए कि पैर अधिक समय तक गीला न रखें। दाद, अमौरी घमौरी या फिर किसी वजह से शरीर पर खुजलाहट और लाल पड़ जाये तो घबराएं नहीं, अपना टावल, साबुन अलग से प्रयोग करें। विशेषज्ञ डाक्टर से सलाह लेकर इलाज करायें।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!