राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बारा खुर्द में मारपीट और गाली गलौज के दो आरोपियों को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शांतिभंग की बीएनएसएस में चालान भेज दिया।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि बारा खुर्द में सम्बंधित मामले में गिरिश विश्वकर्मा तथा पंकज विश्वकर्मा को घर पर दबिश देकर पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार दोनों लोगों के बीच मारपीट और गालीगलौज हुई थी। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, एसआई अनिल पाठक, हेड कांस्टेबल अम्बिका यादव सहित अन्य रहे।