बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। लाइन बाजार थाना के धन्नेपुर में बारिश का पानी घर में जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद मारपीट हो गई। तहरीर मिलने पर थाना पुलिस ने तीन नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के धन्नेपुर निवासी चांदनी बिन्द पुत्री मुन्नू बिन्द ने तहरीर देकर बताया कि शनिवार को बारिश का पानी घर में जाने को लेकर राजेंद्र निषाद, इंदर निषाद तथा आशीष ने घर पर चढ़कर गालियां देते हुए लात, घूंसों, डंडे से मारपीट कर मुझे तथा मेरे पिता मुन्नू बिंद, तेतरा देवी को घायल कर दिया।
जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। थाना पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद 3 नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना शीतला चौकिया चौकी प्रभारी ईश चंद यादव को दी गई है।
.jpg)







