अजय विश्वकर्मा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के इमामपुर गांव निवासी पत्रकार मुलायम सोनी की माता का असामयिक निधन पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सामने शोकसभा हुई जहां उपस्थित लोगों ने इंद्रावती देवी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि दिया।
बता दें कि इमामपुर गांव निवासी पत्रकार मुलायम सोनी की माता 55 वर्षीय इंद्रावती देवी का निधन हो गया। इंद्रावती देवी समाजसेवा के कार्य में हमेशा अपना योगदान दिया। उनके कार्यों पर लोगों ने प्रकाश डालते हुए उन्हें धर्मपरायण और मृदुभाषी महिला बताया।
उनके निधन पर पूविवि में शोकसभा हुई जहां इंद्रजीत सिंह मौर्य, देवेंद्र यादव, खालिद शाह, मोहम्मद अरशद, इंद्रेश यादव, दीपक मिश्रा, देवी सिंह, रमेश चंद्र शुक्ला, विवेक श्रीवास्तव, चंद्रेश यादव, विशाल विश्वकर्मा, सोहन यादव, वीरेंद्र यादव, शम्भू विश्वकर्मा, सुरेंद्र कुमार, दीपक विश्वकर्मा, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, अजय विश्वकर्मा सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।