Jaunpur News: किसानों का 5 सदस्यीय टीम प्रधानमंत्री से मिलकर सौंपेगा पत्रक

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: किसानों का 5 सदस्यीय टीम प्रधानमंत्री से मिलकर सौंपेगा पत्रक
  • सरकार को किसान नेता की नसीहत, कहा- यहां जनता से ज्यादा प्रशासन का है दोष
  • चन्दवक व्यापार मण्डल ने धरने का किया समर्थन
  • किसान नेता का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी

अमित जायसवाल/अरविन्द यादव

चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ऐतिहासिक महात्मा गांधी पार्क चल रहे किसान नेता अजीत सिंह की अनिश्चितकालीन धरने के तीसरे दिन चंदवक व्यापार मंडल व क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों के साथ महिलाओं ने धरने का समर्थन करते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान एनएचआई व पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई।

धरने का नेतृत्व कर रहे किसान नेता अजीत सिंह ने बताया कि यह धरना सामाजिक व मानवता को बचाने की लड़ाई है और इस लड़ाई में क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। यह डोभी क्षेत्र है जो अग्रेजों की अधीनता को स्वीकार न कर उनसे लड़ना बेहतर समझा। ठीक उसी तरह आज भी डोभी की जनता प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के बातों को मनवाने के लिए एनएचआई व शासन/प्रशासन से लड़ रही है।

Jaunpur News: किसानों का 5 सदस्यीय टीम प्रधानमंत्री से मिलकर सौंपेगा पत्रक

धरने को लेकर शासन/प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है और नहीं किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया करा रहा है, क्योंकि वे चाह रहे हैं कि वर्तमान सरकार का नुकसान हो क्योंकि यही अधिकारी है जिनकी वजय से वाराणसी और गोरखपुर को छोड़कर इस सड़क पर वर्तमान सरकार की पार्टी की एक भी सीट नहीं है मुझे लगता है। यह लोग चाह रहे हैं कि वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकेंगे यहां पर जनता से ज्यादा प्रशासन का दोष है। वाराणसी में देशहित के लिए बहुत बडा कार्यक्रम हो रहा है जिसने प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो हम सभी लोगों ने सहमति बनाई कि हमारा 5 सदस्यीय टीम शांतिपूर्ण तरीके से वाराणसी पहुंचकर प्रधानमंत्री से मिलकर अपनी पीड़ा को बताकर पत्रक सौंपेगा।

इस अवसर पर सूर्य प्रकाश सेठ, भोलानाथ सेठ, वीरेंद्र जोशी, मो जैद अंसारी, लालजी बरनवाल, सुनील जयसवाल, सौरभ सोनकर, अभिषेक जायसवाल, राहुल जायसवाल, अनुज सिंह, चंद्रिका यादव, कैलाश सोनकर, सुख देवी, राजकमल देवी, मीना, संतरा, गीता सिंह समेत सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद पाण्डेय एवं संचालन पूर्व ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश राम ने किया।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!