डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित आर.पी. कॉलेज ऑफ फार्मेसी खजुरन में संगठन के संस्थापक धनंजय सिंह के आह्वान पर संस्था के पदाधिकारियों ने भगत सिंह की जयंती के पूर्व दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जहां हजारों लोगों ने डॉक्टरों से निःशुल्क परामर्श व दवाएं लिया।
जनपद के ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ संजय सिंह, डॉ राबिन सिंह, डॉ एम.एस. अब्बास, डॉ संदीप देशमुख, डॉ. उत्तम गुप्ता, डॉ. बृजेश कन्नोजिया, डॉ विपुल सिंह, डॉ निदा सलाम, डॉ एस डी अब्बासी, डॉ अजीत कुमार व डॉ संदीप मौर्या रहे। वहीं वाराणसी के डॉ के.पी. सिंह, डॉ विकास मिश्रा व डॉ प्रियंका जायसवाल ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए श्रमदान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ने शहीद ए आज़म भगत सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष नवीन सिंह, प्रबंधक प्रमोद शुक्ला, सचिव राना सिंह, कोषाध्यक्ष हैदर अब्बास सहित जिला संरक्षक अशोक सिंह, जिला प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष रतनदीप शर्मा साजन, जिला संगठन मंत्री जफराबाद राजू निषाद, बक्सा ब्लॉक अध्यक्ष पिंटू चौहान, सिकरारा ब्लाॅक प्रभारी अवधेश निषाद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर संस्था ने सभी को सम्मानित करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने और सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में उपस्थित होकर श्रमदान करने के लिए धन्यवाद दिया।
.jpg)






