Jaunpur News: सीरत कमेटी ने 70वां राष्ट्रीय एकता सम्मेलन का किया आयोजन

Aap Ki Ummid
follow us
सीरत कमेटी ने 70वां राष्ट्रीय एकता सम्मेलन का किया आयोजन

शोहरत अली

मछलीशहर, जौनपुर। सीरत कमेटी द्वारा 70वां राष्ट्रीय एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उनवान था वतन से मोहब्बत इस्लाम के आईने में।

नगर के मोहल्ला खानज़ादा में स्थित शाही जामा मस्जिद के मैदान में राष्ट्रीय एकता सम्मेलन प्रोग्राम की शुरुआत तिलावते कुरान ए पाक क़ारी मोहम्मद कैफ सकीबी व नात अबू तालिब और शुरवाती खेताब शहर के इमाम मौलाना अबुल कलाम ने किया। शहरे इमाम मौलाना अबुल कलाम ने कहा कि अपने मुल्क से मोहब्बत इमान की निशानी है।प्रोग्राम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि देश को आज़ाद कराने और देश को मजबूत बनने के लिए मुसलमानो का अहम योगदान है चाहे मौलाना अबुल कलाम आज़ाद हों या भारत के पूर्व राष्ट्रपति व साइंटिस्ट डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम हों और जो अपने वतन के लिए अपनी जान दे दी शहीद वीर अब्दुल हमीद, असफाक उल्ला खां हो ऐसे बहादुर लोग जो अपने वतन और समाज को बेहतर बनाने के लिए अपनी जान की कुर्बानी दे दी और यह भी कहा कि जितना देश आज़ाद कराने मे हिंदुओ का हाथ है उतना ही मुसलमानों का भी है ,एक बात और बता दूँ कि काशी के बिस्मिलाह खां जिन्होंने सहनाई को बजा कर देश ही नहीं पूरी दुनिया के पटल पर रख दिया और बताया की सहनाइ अंतर्राष्ट्रीय वादन हैं। 

इसी कड़ी मे मुख्य अतिथि सांसद प्रिया सरोज ने कहा की मुल्क के आज़ादी में मुसलमानो का बहोत बड़ा योगदान था और आज भी मुसलमान अपने देश के सेवा में लगा हुआ है और जरूरत पड़ने पर बगैर धर्म देखें लोगों की मदद भी कर रहा है।

प्रोग्राम से खिताब करते हुए जमियत उलमाए हिंद जौनपुर के ज़िला अध्यक्ष मौलाना वसीम अहमद शेरवानी ने कहा कि अल्लाह के नबी स.अ.जब मक्का से मदीने की तरफ हिजरत कर रहे थे तब तक मुड़ मुड़ कर मक्का की तरफ देखते रहे जब तक आंख से मक्का ओझल नहीं हो गया। और ये भी कहा कि अगर हमें वतन से मोहब्बत है तो इस मुल्क में रहने वाले सभी मज़हब के लोगों से मोहब्बत करना होगा और इस दुनिया में जितने भी इंसान हैं सब मनु के औलाद हैं हम सब भाई-भाई हैं लिहाजा सभी मज़हब के मानने वाले एक साथ मिल कर रहें। इंसानियत के बुनियाद पर मदद करना मुसलमानों का बुनियादी हक़ है। आज पंजाब में मदरसे,मस्जिद सभी के लिए खोल दिया गया है और उनकी मदद कर रहे हैं, नबी स. अ. सिर्फ मुसलमानों के नबी नहीं हैं बल्कि इस दुनिया में रह रहे सभी के नबी हैं।

प्रोग्राम की सदारत सीरत कमेटी के सरपरस्त हाजी इमरान खान और निज़ामत साबिक सदर शमशुल इस्लाम और एजाज़ खान ने किया।

इस मौके पर प्रमोद कुमार सिंह, पंकज सोनकर, इफ्तिखार खान, मुस्तफीज खान साबिक सदर,कलीम गौसी, अनिल कुमार पांडे,जनरल सेक्रेटरी फिरोज़ अंसारी, सेक्रेटरी अब्दुल अज़ीज़, असलम अंसारी, साजिद इक़बाल,असजद सिद्दीकी, नौशी अंसारी, समीर हाशमी, अली अंसारी , सलीम राईन इन के अलावा कसीर तादाद में लोग मौजूद रहे।

प्रोग्राम के आख़िर में सदर सीरत कमेटी राशिद खान ने सभी का शुक्रिया अदा किया।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!