Jaunpur News: जेसीआई सप्ताह में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

Aap Ki Ummid
follow us
Jaunpur News: जेसीआई सप्ताह में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

फहद खान

शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा जेसीआई सप्ताह के अंतर्गत तीसरे दिन सर सैयद अहमद इंटर कालेज, तालीमाबाद सबरहद के मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता टीम शील्ड 11 संस्कार बनाम स्टार 11 बड़ागांव के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शील्ड 11 संस्कार ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 99 रन हासिल करते हुए 100 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बड़ागांव की टीम ने कड़ी टक्कर देते हुए 9.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।

सचिन को सर्वाधिक 52 रन बनाने पर बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया, जबकि शाहबाज को 2 ओवर में 3 विकेट झटकने पर बेस्ट बालर चुना गया। विजेता टीम बड़ागांव के कप्तान रज़ा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, वहीं संस्कार टीम के कप्तान को उप विजेता की ट्रॉफी प्रदान की गई। सप्ताह चेयरमैन जेसी रविशंकर चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों को खेल की महत्ता समझाते हुए कहा कि खेल शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का माध्यम है। 

इस अवसर पर जेसी अखिलेश कुमार, फहद खान, मो. सरफराज, इकरार, कुशाग्र, सक्षम, अविनाश, अब्दुर्रहमान, विवेक, सचिन, अतीक आदि मौजूद रहे।

ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!