डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के बुमकहा गांव में रास्ते के विवाद में एक महिला की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि उक्त गांव निवासिनी संगीता पत्नी रामराज का रास्ते को लेकर पड़ोसी से विवाद चल रहा है। उसी रास्ते में पड़ोसी कांटे की डाल रख दिये थे जिसे सुनीता द्वारा हटाकर फेंक दिया गया। इसी से आक्रोशित पड़ोसी लक्ष्मन व राजा राम पुत्र सोनई तथा निरन्जन व रनजीत पुत्र राजाराम मिलकर सुनीता की पिटाई कर दिये।
मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस चारों आरोपित के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
.jpg)





