डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रूधौली बाजार में हुई बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने दो सप्ताह बाद चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार सुलतानपुर जनपद के अखण्डनगर थाना क्षेत्र स्थित मरूई विशुनदासपुर निवासी अंकित पाल पुत्र दुर्गा प्रसाद पाल बीते 9 सितम्बर की शाम रुधौली बाजार स्थित मेडिकल स्टोर के सामने अपनी बाइक खड़ी करके दवा लेने गये। दवा लेने के वाद जब वापस आये तो बाइक नदारद थी।
पीड़ित द्वारा खोजबीन किए जाने के बाद बाइक का पता नहीं चला तो पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पीड़ित की तहरीर पर दो सप्ताह बाद पुलिस बाइक चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।
.jpg)





