- मामला सुइथाकला ब्लाक के कम्मरपुर प्राथमिक विद्यालय का
डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के कम्मरपुर प्राथमिक विद्यालय में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां बेसिक शिक्षा विभाग ने एक शिक्षक को रिलीव करने के बाद भी उनके वेतन को रोकने का आदेश दिया है।
प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार सिंह को अप्रैल माह में एआरपी पद पर चयन होने के बाद विद्यालय से रिलीव कर दिया गया था लेकिन अब अगस्त और सितंबर माह के प्रेरणा निरीक्षण एप के निरीक्षण में उन्हें अनुपस्थित पाए जाने पर 11 सितंबर की तिथि का वेतन रोकने का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा किया गया है।
यह आदेश विभाग की गलती को उजागर करता है, क्योंकि सुधीर कुमार सिंह को अप्रैल माह में ही एआरपी पद पर चयनित होने के बाद विद्यालय से रिलीव कर दिया गया था। ऐसे में उन्हें अनुपस्थित पाए जाने और वेतन रोकने का आदेश करना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है।
इस कार्रवाई की जानकारी होते ही शिक्षा विभाग की किरकिरी हो रही है। विभाग की इस गलती से शिक्षकों में आक्रोश है और विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। अब देखना यह है कि विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और शिक्षकों के हितों की रक्षा कैसे करता है?
.jpg)





