वाराणसी। अन्तरराष्ट्रीय फिजियोथैरेपी दिवस के उपलक्ष्य में काशी एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपी ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और रेड क्रॉस सोसाइटी ऑफ इंडिया वाराणसी ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भवन लहुराबीर में आयोजित किया। जिसमें मानवता के प्रति जीवनदान रक्तदान महादान के संकल्प से रक्तदान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. राजेश चौरसिया, डॉ. अनूप मिश्रा, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. शराफत, डॉ. हाकिम इंचार्ज आईएमए ब्लड बैंक, अनुज शर्मा कोऑर्डिनेटर स्टूडेंट विंग, डॉ. सैफ हाशमी कोऑर्डिनेटर, डॉ. संजय यादव कोऑर्डिनेटर, डॉ. राम प्रकाश गुप्ता कोऑर्डिनेटर, डॉ. मनोज यादव कोऑर्डिनेटर सहित 21 और सदस्यों ने इस शिविर में रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ. बलबीर मौर्य, डॉ. वंशिका सिंह, डॉ. सुब्रता गांगुली ने वर्चुअल रूप से सभी लोगों को धन्यवाद दिया। आईएमए के सभागार में एक गोष्ठी का भी फिजियोथैरेपी दिवस पर आयोजन किया गया जिसमें फिजियोथैरेपी चिकित्सा के उत्थान के लिए सभी के सहयोग का आवाहन किया गया।