अजय पाण्डेय
जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार कृपाशंकर यादव को मुम्बई में सम्मानित किया गया। श्री यादव को यह सम्मान बॉम्बे हाई कोर्ट के अधिवक्ता एवं एनसीपी के प्रवक्ता इंद्रपाल सिंह द्वारा उनके ही कार्यालय में दिया गया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मुरारी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
वहीं मुम्बई आगमन पर सम्मानित किये गये जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार श्री यादव ने कहा कि मेरे लिये अद्भुत पल रहा। अधिवक्ता इन्द्रपाल सिंह एवं पत्रकार मुरारी सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुये श्री यादव ने कहा कि घर से दूर किसी अपनों के बीच सम्मान पाना बहुत ही अविस्मरणीय पत्र होता है। उपरोक्त दोनों हस्तियों द्वारा दिये गये प्रेम को कभी भी भूल नहीं सकता है।
.jpg)






