बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। लाइन बाजार के अलीखानपुर में नाली के विवाद में एक युवक ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के अठारह दिन बाद तहरीर मिलने पर थाना पुलिस ने नामजद युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अलीखानपुर निवासी महिला अनीता यादव ने थाने पर तहरीर देकर बताया है की नाली का विवाद उनके विपक्षी से चल रहा है। बीते 21 अगस्त की सुबह आठ बजे नाली पानी बहाने से मना करने पर विपक्षी विक्की यादव पुत्र विमल यादव ने गाली गलौच देते हुए मारा पीटा व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
थाना पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना चौकियां चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ईश चंद यादव को सौंपी है। थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि विधवा महिला अनीता के द्वारा तहरीर देने के बाद चौकी इंचार्ज चौकियां धाम द्वारा जांच कराकर अलीखानपुर गाँव के विक्की यादव के विरूद्ध मारने पीटने और जान से मारने की धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।