- प्रतियोगिता के लिये नामांकन प्रारम्भ, कई श्रेणी में सभी मेहमानों का होगा सम्मान, विभिन्न श्रेणी में घोषित होंगे विजेता
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर की महिलाओं ने निहारिका ब्यूटी स्टूडियो में डांडिया कार्यक्रम के लिए एक होनहार टीम का गठन किया। पूरी टीम द्वारा बैठक करके इस बार के डांडिया कार्यक्रम को और भव्य व आकर्षक बनाने का निर्णय लिया।
बैठक में तय किया गया कि डांडिया प्रतियोगिता में जो लोग प्रतिभागी होना चाहते हैं, वह अपना नाम पहले से ही लिखवा सकते हैं और कार्यक्रम में शाम 6 बजे से 7 बजे तक डांडिया की टीम द्वारा सभी प्रतिभागियों पर टैग लगा दिया जाएगा। प्रतियोगिता का समय शाम 7 से 8 बजे तक रहेगा। प्रतियोगिता में बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट डांडिया डांस, बेस्ट गरबा डांस, बेस्ट कपल डांस, बेस्ट किड्स डांस जैसी कैटेगरी में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में हर वर्ष की तरह इस बार भी काफ़ी कुछ नया करने की कोशिश होगी। कार्यक्रम को अधिक से अधिक शानदार तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के जो भी प्रयोजक और मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि होंगे, उन्हें सह-सम्मान मंच पर सम्मानित किया जाएगा। सभी दर्शकों के लिए फलाहार, नाश्ता और खाने-पीने की संपूर्ण व्यवस्था रहेगी।
बैठक में कार्यक्रम आयोजिका खुशबू जयसवाल, गोपेश्वर महादेव मंदिर की संस्थापक आराधना अग्रवाल, सिम्मी अग्रहरी, विश्वानी जायसवाल, मोहिता जायसवाल, रूबी अग्रहरि, रविकांत जायसवाल, अनिमेष अग्रहरि, आदित्य जायसवाल, सुशील सेठ बागी, बैजनाथ अग्रहरि, अश्वनी अग्रहरि, निवेदिता सहित तमाम लोगों की उपस्थित रही।