- फीया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की जांच कराने की मांग
अजय पाण्डेय
जौनपुर। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत स्टेट बैंक में कार्य करने वाले बैंक मित्रों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए फीया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के जिला हेफ स्टेट हेड पर आरोप लगाते हुए सीएसपी संचालकों ने बिना किसी वजह से पैसा काट देने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया।
बता दें कि जनपद के गौराबादशाहपुर, धर्मापुर, जफराबाद, सिकरारा, बक्सा सहित कई क्षेत्रों में स्टेट बैंक के सीएसपी बैंक मित्रों ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम को पहुंचकर ज्ञापन दिया। साथ ही फिया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा हर महीने बिना किसी सूचना बिना किसी वजह के पोर्टल से पैसा काट लिये जा रहे हैं जिससे बैंक मित्रों में काफी रोष व्याप्त है। इस समस्या को लेकर लगभग 30 की संख्या में पहुंचे बैंक मित्रों ने डीएम को ज्ञापन देते हुए कंपनी के स्टेट व डिस्ट्रिक हेड की जांच करवाने की मांग करते हुये अनावश्यक रूप से पैसा काटने पर कार्रवाई की मांग किया।
ज्ञापन के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम मड़ियाहूं सुनील कुमार को बैंक मित्रों का ज्ञापन प्राप्त करने के लिए भेजा। इस अवसर पर बृजेश यादव, मोहित गुप्ता, ऋषभ दूबे, अभय सरोज, कन्हैया लाल यादव, पंकज पांडेय, आदित्य गुप्ता, सुजीत कुमार सहित तमाम बैंक मित्र मौजूद रहे।