- देर रात इस्माइल का शव किया गया सुपुर्दे खाक
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। शुक्रवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के मानीकला गांव में नहाने गए युवक का शव 6 घंटे बाद गोताखोर की मदद से बरामद किया गया। घटना स्थल पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। स्वजनों की मांग पर पुलिस ने फायर ब्रिगेड और गोताखोर बुलाना पड़ा। शव का पंचनामा कर परिजनों के हवाले कर दिया।
बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी निवासी मो. इस्माइल (21) पुत्र उजैर अहमद और उसका साथी मो आदिल एक साथ गांव के तालाब में नहाने गए थे।
ग्रामीणों के अनुसार आदिल मध्य तालाब में आगे निकल गया। जब इस्माइल नही दिखाई दिया तो वह घबराकर स्वजनों को जाकर जानकारी दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सैकड़ो लोग इकठ्ठा हो गए। ख़बर पाकर थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुंच गए। काफ़ी प्रयास के बाद भी शव नहीं मिला तो फायर ब्रिगेड की टीम और गोताखोर को जिला मुख्यालय से बुलाया गया। क़रीब शाम चार बजे तालाब से शव बरामद हुआ।
मौक़े पर जमा परिजनों में कोहराम मच गया। वह 13 भाई बहनों में 6वें नम्बर पर था। स्वजनों की सहमति पर शव का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय ने बताया कि दो युवक नहाने गए थे जिसमें एक कि मौत हो गई। गोताखोर की मदद से शाम को लगभग4बजे शव बरामद हुआ । शव का पंचनामा कर परिजनों के हवाले किया गया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार राहुल सिंह, कानूनगो ओमप्रकाश, ग्राम प्रधान मो अरशदआदि मौजूद रहे। देर रात इस्माइल के शव को गाँव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया।