फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। अपने ननिहाल मे रह रहा युवक परिजनों की डांट फटकार से छुब्ध होकर रविवार की रात घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर देखकर परिवार के लोगों ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
अपने ननिहाल आए जनपद के नौपेडवा थाना क्षेत्र के रन्नौ गांव निवासी मोहम्मद ओवैस (17) पुत्र गुलाब रविवार की रात घर में रखा विशाख्त पदार्थ का सेवन कर लिया।हालत गंभीर देख परिवार के लोगों ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. राकेश कुमार ने बताया कि एक युवक जहरीला पदार्थ खा कर पुरुष चिकित्सालय आया था। प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।