- सूरज कुण्ड में स्नान करने का सिलसिला जारी
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। ऐतिहासिक भादो छठ मेले में दुसरे दिन सोमवार को किसानों ने कृषि यंत्र की जमकर खरीदारी की और मेले में भीड़ उमड़ी रही। जरूरत के सामानों का लोगों ने जमकर खरीदारी की और सूरज कुंड में स्नान करके पूजन अर्चन किया।
दूसरे दिन किसानों ने कृषि यंत्र फावड़ा, कुदाल, हंसिया, दौरी, सूप, चारपाई, कुर्सी, मेज, टेबल लकड़ी के अन्य सामानों की जमकर खरीदारी की। इसके अलावा अन्य दुकानों पर भी बच्चे महिलाएं बुजुर्ग की भीड़ लगी रही। महिलाओं ने सिंगर प्रसाधन की सामान खरीदें तो बच्चों ने तरह-तरह की मिठाईओ का लुफ उठाया।
इस दौरान पुलिस सुरक्षा बल ने मेले में चक्रमण करती रही और अवस्था उत्पन्न करने पर आधार दर्जन शरारती तत्वों को हिरासत में ले लिया। इसके अलावा बच्चों ने झूले व खिलौने के सामान का आनंद उठाया।
दूसरे दिन भी सूरज कुण्ड में स्नान करने वालों का तांता लगा रहा। लोगों के पुराने कपड़े से सूरज कुण्ड की सीढ़ियां पट गई थीं। हल्का प्रधान रैना संतोष सिंह ने पुराने कपड़ों को इकट्ठा करवाकर उन्हें बाहर फेंकवा दिया और सूरज कुण्ड की साफ-सफाई करायी।