संजय शुक्ला
जौनपुर। नगर के शिया पीजी कालेज में 123 छात्र—छात्राओं को स्वामी विवेकानन्द सशक्तिकरण युवा योजना के तहत टैबलेट भाजपा उत्तरी मंडल के अध्यक्ष सारिका सोनी ने वितरित किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विद्यार्थियों की उन्नति के लिए कार्य कर रही है। ऐसे में यह टैबलेट उनकी शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देगा। विशिष्ट अतिथि के तौर पर एआरएम परिवहन निगम ममता दुबे मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सादिक रिजवी ने किया। कार्यक्रम का संचालन तहसीन शाहिद ने किया। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सदस्य ख्वाजा शमीर हसन, नोडल अधिकारी डॉ. संजय सिंह, डॉ. जाकिर हुसैन, एलटी मौर्या, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, अर्चना सिंह, डॉ. तसनीम फात्मा, ऋषि यादव, फैजान रजा, रजा अब्बास सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
.jpg)






