Jaunpur News: एकेडमिक रिसोर्स पर्सन पदों की चयन प्रक्रिया सम्पन्न

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: एकेडमिक रिसोर्स पर्सन पदों की चयन प्रक्रिया सम्पन्न

सुनील शर्मा

जौनपुर। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) पदों पर चयन प्रक्रिया शुक्रवार को डायट सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। रिक्त 57 पदों के सापेक्ष 45 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया था जिनमें से 42 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया जबकि 03 शिक्षक अनुपस्थित रहे।

जिला समन्वयक प्रशिक्षण विशाल कुमार ने बताया कि जनपद के 21 ब्लॉक एवं 1 नगर क्षेत्र के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों के विशेषज्ञ एआरपी का चयन जनपद स्तर पर किया जाता है। जनपद में कुल 110 एआरपी पद सृजित हैं जिनमें से प्रथम चरण में 53 का चयन पूर्ण कर लिया गया है। शेष 57 पदों हेतु विज्ञापन प्रकाशित कर चयन प्रक्रिया प्रारम्भ की गई।

उन्होंने बताया कि कुल 74 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 56 शिक्षकों ने 22 सितम्बर को हुई लिखित परीक्षा में भाग लिया। जिसमें 47 शिक्षक सफल घोषित हुए। तत्पश्चात 24 सितम्बर को माइक्रोटीचिंग परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 45 शिक्षक सम्मिलित हुए। अंतिम चरण में शुक्रवार को साक्षात्कार सम्पन्न हुआ।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि चयन प्रक्रिया उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट के नेतृत्व तथा मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में सम्पन्न कराई गई। चयनित एआरपी को शीघ्र ही ब्लॉकों में तैनात कर दिया जायेगा जिससे विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

साक्षात्कार प्रक्रिया जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला की देख-रेख में सम्पन्न हुई।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!