सोनू गुप्ता
रामपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोपालापुर बाजार स्थित हनुमान मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन मनाया गया जहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी दीर्घायु और राष्ट्र की समृद्धि के लिए विशेष पूजा-अर्चना किया। मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की गई। कार्यकर्ताओं ने मंत्रोच्चार के साथ दुग्धाभिषेक किया और प्रधानमंत्री के चित्र को केक अर्पित करके उनके स्वस्थ जीवन की कामना किया।
नोनारी भाजपा मण्डल के पदाधिकारियों के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत साफ-सफाई अभियान से हुई। कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई। इसके बाद मंदिर प्रांगण में हनुमान चालीसा और आरती का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने 'हर हर महादेव' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। इस दौरान केक और मिष्ठान वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के डॉ. आलोक सिंह, चन्द्रमोहन जायसवाल, इं. आलोक सिंह, शुभम कुमार, विकास गुप्ता, राकेश जायसवाल, प्रदीप कुमार, सुनील सेठ, गब्बर जायसवाल, शत्रुघ्न जायसवाल सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।