- जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर की जांच कराने की मांग
- प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय सीआरओ करेंगे जांच
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के वार्ड बंजारेपुर उत्तरी की महिला सभासद ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नगर पंचायत के ईओ पर वार्ड में लगे शिलापट्ट पर लिखे नाम पर कालिख पोतवाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्र देकर जांच की मांग किया।
जानकारी के अनुसार वार्ड नम्बर 9 बंजारेपुर उत्तरी की महिला सभासद शबीना अंसारी ने जिलाधिकारी कार्यालय में मौजूद एडीएम वित्त एवं राजस्व राम अछैबर चौहान को पत्र देकर आरोप लगाया कि नगर पंचायत के ईओ द्वारा वार्ड बंजारेपुर उत्तरी में आरसीसी व इण्टरलाकिंग के कार्य होने के बाद एक सप्ताह पूर्व लगे शिलापट्ट पर लिखे महिला सभासद के नाम पर कालिख पोतवा करके अपमानित किया गया।
इतना ही नहीं, जब इस बात का कारण ईओ से पूछा गया तो उन्होंने अभद्रतापूर्ण बात की। महिला सभासद शबीना ने एडीएम वित्त व राजस्व से शिलापट्ट पर कालिख पोतवाने का आरोप लगाते हुए इस प्रकरण की जांच करवाने की मांग किया जिस पर उन्होंने इस प्रकरण को सीआरओ से दिखवाने के लिए सभासदों को आश्वासन दिया। शबीना अंसारी के साथ नगर पंचायत के अन्य वार्ड के सभासद, प्रतिनिधिगण अतीक अहमद, शीशवंश सिंह, अजीत विश्वकर्मा, सन्नी गुप्ता, सलामुद्दीन अंसारी, अमीक अंसारी भी मौजूद रहे।