- कहां जन्मे राम, कहां जन्मे कृष्ण, कहां जन्मे गणेश जी...
- दर्शन-पूजन के साथ जयकारों से माहौल हुआ बप्पामय
संजय शुक्ला
जौनपुर। नगर के रूहट्टा में पूजन मण्डप बनाकर गणपति बप्पा जी की प्रतिमा रखी गयी जहां सुबह-शाम आरती के साथ जयकारों के बीच प्रसाद वितरित किया जा रहा है। इसी क्रम में आयोजन समिति ने जहां 108 दीपक जलाकर बप्पा जी विधिवत आरती उतारी वहीं जागरण करके पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया गया। श्री संकट मोचन गणपति पूजा समिति द्वारा पूजन मण्डप के समक्ष भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया।
इस मौके पर गायक रोहित रूद्र एवं गायिका अंजली उर्वशी ने एक से एक बढ़कर भजन प्रस्तुत करके लोगों को भाव-विभोर कर दिया।
वहीं गायक राजेश तिवारी रत्न ने 'कहां जन्मे राम, कहां जन्मे कृष्ण, कहां जन्मे गणेश जी' और 'हे राजा जी, एकरा के रहल जरूरत, मुहुरत, खूबसूरत, मंगल भवन हो मंगल हारी' गाया तो उपस्थित लोग खूब जमकर नृत्य करते हुये भजन का आनन्द लिये।
आयोजन को सम्पन्न कराने में ओम प्रकाश शुक्ला, अरूण शुक्ला, राकेश शुक्ला, अजय कुमार, विमलेश गुप्ता, अनुज शुक्ला, रोहित मिश्र, राज दूबे, वेद प्रकाश सिंह, विद्युत प्रकाश शुक्ल, राजेश शुक्ला, मनीष शुक्ला, शालू श्रीवास्तव सहित तमाम मोहल्लेवासियों द्वारा सहयोग सराहनीय रहा।
जागरण का संचालन मुन्ना सेठी ने किया। अन्त में आयोजन समिति के अरूण शुक्ला 'राजू' ने समस्त आगंतुकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।