जौनपुर। राष्ट्रीय नेतृत्व के आशीर्वचनों से युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय पाण्डेय और प्रदेश प्रभारी नरेश उपाध्याय के राय से काशी संभाग प्रभारी समर बहादुर सिंह की संस्तुति पर विश्व हिंदू महासंघ संगठन ने सतीश निषाद को जौनपुर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया।
उनका मानना है कि श्री निषाद संगठन के नियमों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के अनुरूप हिंदुत्व के मिशन पर कार्य करेंगे। साथ ही लोगों के हित एवं दुख—मुसीबत में सदैव तत्पर रहेंगे। वहीं इसकी जानकारी होने पर श्री निषाद के शुभचिन्तकों ने उनको बधाई देते हुये हाईकमान के इस निर्णय की सराहना भी किया। साथ ही नवचयनित जिलाध्यक्ष श्री निषाद ने कहा कि हाई कमान ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी, उसका भली—भांति निर्वहन करूंगा।
.jpg)
.jpg)





