- मुकदमा दर्ज होने व एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दोपहर से लौटे काम पर
फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। नगर पालिका परिषद में सफाई नायक पद पर कार्यरत फिरोज अहमद के साथ मारपीट एवं धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। सफाई नायक के साथ मारपीट से आक्रोशित सफाईकर्मियों ने हड़ताल कर दी और थाने में जुट गए। दोपहर बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के बाद नगर में सफाई हो पाई।
जानकारी के अनुसार सफाई नायक फिरोज अहमद प्रतिदिन की भांति ड्यूटी पूरी करने के बाद अयोध्या मार्ग स्थित खान ट्रेवल्स पर टिकट लेने पहुंचे थे। दुकानदार के न होने पर जब वे अपने घर नई आबादी लौट रहे थे, तभी सन्नी यादव पुत्र बखेडू यादव अपने एक अज्ञात साथी के साथ वहां पहुंचा और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि दोनों ने फिरोज अहमद को मारपीट कर भद्दी-भद्दी गालियां दीं और कहा कि नगर पालिका का कर्मचारी होने पर भी उसे ड्यूटी नहीं करने देंगे, जहां मिलोगे वहीं मारेंगे। घटना के बाद सफाई नायक ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। उसके साथ दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मी, बीरेंद्र सिंह बंटी और सभासद भी कोतवाली पहुंचे।
सफाई नायक की तहरीर पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज होने व नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के बाद दोपहर 3 बजे से कर्मचारी सफाई कार्य पर लौटे। मामले में अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने बताया कि सफाई नायक के साथ विवाद के बाद कुछ समय के लिए कार्य प्रभावित हुआ था, फिलहाल सबकुछ सामान्य तरीके से चल रहा है। वहीं प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने कहा कि नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अज्ञात की तलाश में टीम लगी है।