- गुरू के अलावा कोई मददगार नहीं, कलियुग में सरल साधना सुरत शब्द योग
अतुल राय/राकेश शर्मा
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के छतरीपुर में जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्त पंकज जी महाराज की जनजागरण यात्रा पहुंची जहां प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया। महाराज ने अपने सत्संग में कहा कि परमात्मा ने मानव शरीर दिया है, ताकि गृहस्थ आश्रम में रहते हुए आत्मा का कल्याण या जा सके। गुरु के अलावा कोई मददगार नहीं होगा, इसलिए प्रभु की प्राप्ति करने वाले सन्त महात्मा की खोज करना और उनके बताए रास्ते पर चलना जरूरी है।
महाराज ने समाज में व्याप्त हिंसा और अपराध पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अशुद्ध खान-पान और महात्माओं की शिक्षा से दूर होने के कारण यह स्थिति है। उन्होंने जाति-पाति के नाम पर लड़ने-झगड़ने से बचने और मानव धर्म की दौलत इकट्ठा करने का आह्वान किया। उन्होंने आगामी 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक जयगुरुदेव आश्रम मथुरा में होने वाले पूज्यपाद दादा गुरु जी के पावन भण्डारे पर आने का निमंत्रण भी दिया।
जनजागरण यात्रा अपने अगले पड़ाव स्थल ग्राम बीबनपुर के लिए प्रस्थान कर गई। इस अवसर पर अध्यक्ष ऋषिदेव श्रीवास्तव, अरुण वर्मा, रमेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।