अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लहंगुपुर में गुरुवार को बाल वाटिका उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आनंद कुमार तथा विशिष्ट अतिथि आंगनबाड़ी सुपरवाइज़र मीरा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम श्रीवास्तव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति देवी, पूनम सिंह, शांति देवी एवं सहयोगिनी शाकुन्तला देवी, चंद्रावती देवी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और कविताओं की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पर आधारित नाटक को विशेष सराहना मिली।
वहीं, कविता पाठ और लोकगीत प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में सहभागिता कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। अभिभावक सुरेंद्र कुमार, शालू बिंद, सोनी सरोज, नीतू देवी, अनीता, चंद्रावती देवी, पिंकी देवी सहित एसएमसी अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान अतिथियों ने बच्चों को आंगनबाड़ी व विद्यालय में नियमित रूप से आने के लिये प्रेरित किया और अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।