मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सुंदरनगर बाजार में जन्माष्टमी के दिन आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि सरावा गांव में जन्माष्टमी पर्व के दिन मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ था जिसमें अगल बगल के गावो से भी लोग शामिल थे।
मटकी फोड़ ने के दौरान विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी गई। मामले में किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है। 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है।