- शिक्षक प्रतिनिधिमण्डल ने सांसद से मिलकर सौंपा पत्रक
- पदों से पदच्युत किये जाने का मंडरा रहा खतरा: शिवबचन
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। प्रदेशीय कार्यकारिणी के निर्देश पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ केराकत इकाई के अध्यक्ष शिवबचन यादव के नेतृत्व ने शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज से मुलाकात कर पत्रक सौंप गुहार लगाया कि टी.ई.टी. लागू होने शिक्षकों के पदों से पदच्युत किए जाने का खतरा मंडरा रहा है जिससे देश व प्रदेश के लाखों शिक्षक व उनका परिवार सड़क पर आ जायेगा।
शिक्षकों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिख आर.टी.ई एक्ट में संशोधन करवाने की अपील की गई। इस पर सांसद प्रिया सरोज ने भारत सरकार व शिक्षा मंत्री को पत्रक सौंपने व आगामी लोकसभा सत्र में इस प्रकरण को उठाने का आश्वासन दिया।
बता दें कि देश भर में आर.टी.ई एक्ट लागू होने से सभी शिक्षकों को दो वर्ष के अंतर्गत टी.ई.टी. परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी अन्यथा उन्हें अनिवार्य सेवानिवृति दे दी जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश यादव, ब्लॉक मंत्री धर्मेंद्र कुमार, संयुक्त मंत्री विनय मिश्र, कोषाध्यक्ष जितेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी आईटी सेल बृजेश गौतम के साथ नोडल संकुल सुनील कनौजिया भी उपस्थित रहे।