Jaunpur News: रात बिस्तर पर लेटे युवक की सांसें थमीं, परिजनों में मचा कोहराम

Aap Ki Ummid
follow us

  • रात दावत खाकर लौटा था युवक

राकेश शर्मा

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मानी खुर्द गांव में बुधवार सुबह उस समय मातम पसर गया जब दावत से लौटकर सोए युवक की बिस्तर पर मृत अवस्था में लाश मिली। मृतक की पहचान नीरज प्रजापति (35) पुत्र स्व. राम बुझारत के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार नीरज प्रजापति मंगलवार की रात गांव में आयोजित एक दावत में शामिल हुए थे। देर रात भोजन के बाद वे घर लौटे और ऊपरी मंजिल के कमरे में सोने चले गए। उनकी मां मटुरा देवी, पत्नी संगीता और चार वर्षीय पुत्री आराध्या नीचे के कमरे में सोई थीं।

बुधवार सुबह नीरज देर तक नहीं उठे तो संगीता उन्हें जगाने के लिए कमरे में गईं। पति को मृत देख वह दहाड़े मारकर रोने लगीं। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गये।

सूचना पाकर खेतासराय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक के परिवार में मां, पत्नी और चार वर्षीय बेटी है। बड़े भाई हिंसराज विदेश में रहते हैं जबकि अन्य दो भाई किंसराज और धीरज मुंबई में नौकरी करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही तीनों भाई गांव के लिए रवाना हो गये।

थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हृदयाघात से मौत का लग रहा है। हालांकि सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!