राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गयासपुर नोनारी ग्राम में बुधवार की दोपहर बाद आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से गांव में कोहराम मच गया और हर किसी की आंखें नम हो गईं।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी बहादुर (50) अपने पुत्र सभाजीत के साथ खेत में धान की फसल में खाद डाल रहे थे। दोपहर मौसम अचानक बदल गया और तेज गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरी। दुर्भाग्यवश बहादुर उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना देख पुत्र सभाजीत चीखने-चिल्लाने लगा। आनन-फानन स्वजन व ग्रामीण वहां पहुंचे और उन्हें घर लेकर आये लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
किसान की मौत की खबर पूरे गांव में फैलते ही मातमी सन्नाटा छा गया। परिवार के लोग बेसुध होकर रोने-बिलखने लगे। मृतक बहादुर अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए खेती-किसानी पर ही निर्भर थे। उनकी आकस्मिक मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल शव को अंतिम संस्कार हेतु तैयार किया जा रहा है। विधिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंत्येष्टि की जाएगी। इस हृदय विदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।