फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के बड़ागांव में सोमवार को विश्व का पहला ऐतिहासिक जुलूस-ए-अमारी निकाला गया। हुसैनी मिशन के अध्यक्ष सैयद जीशान हैदर के नेतृत्व में जुलूस सुबह चार बजे शुरु हुआ। जुलूस में अलम, जुलजनाह और अमारियां शामिल थीं। देश भर से आई दर्जनों अंजुमनों ने अलग-अलग अंदाज में नौहा व मातम पेश किया।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अंजुमन तमन्ना-ए-जहरा ने चाय और शरबत की व्यवस्था की। शाहगंज रोडवेज पर भी अलग-अलग स्थानों पर सबील का इंतजाम किया गया।नमाज-ए-सुबह के बाद पंजा-ए-शरीफ से शुरु हुआ जुलूस मगरिब देर शाम चहार रौजा पर समाप्त हुआ।
इस दौरान मुस्लिम समुदाय के साथ हिंदू श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मौलाना वसी हसन फैजाबादी, मौलाना हसन मेंहदी गाजीपुरी, मौलाना मिर्जा जाफर लखनऊ समेत कई धर्मगुरुओं ने कर्बला की जंग का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन ने अहिंसा का मार्ग अपनाकर मानवता की रक्षा की। कार्यक्रम का संचालन सैयद परवेज मेहंदी और असगर मेहंदी गुड्डू ने किया।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी मुन्नालाल शर्मा सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।