फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। वित्तीय वर्ष 2025-26 की मूल्यांकन सूची में सर्किल रेट बढ़ाए जाने के विरोध में अधिवक्ता समिति ने तीन दिनों की हड़ताल घोषित की है। समिति के अध्यक्ष भोलेन्द्र कुमार यादव व महामंत्री डॉ. दुर्गा प्रसाद ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कहा कि सर्किल रेट वृद्धि से आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा और जमीन-जायदाद की खरीद-फरोख्त प्रभावित होगी।
सोमवार को हड़ताल के पहले दिन तहसील स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में सभी अधिवक्ता कार्य से विरत रहे किसी प्रकार की कोई रजिस्ट्री नहीं हुई। अधिवक्ता संघ का कहना है कि सर्किल रेट वृद्धि पूरी तरह अव्यवहारिक है। महंगाई के दौर में यह निर्णय आम नागरिकों पर अतिरिक्त बोझ डालने वाला निर्णय है।
अधिवक्ता समिति ने मांग की है कि गत वर्षों की भांति पुराने सर्किल रेट को ही कायम रखा जाए। चेतावनी दी कि मांगों पर विचार न होने की स्थिति में आंदोलन और तेज किया जाएगा।