मो. जावेद
जौनपुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मदरसा चश्म-ए-हयात रेहटी में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी की टीम ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में कक्षा 1 से 8 तक के कुल 329 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। चिकित्सकों ने बच्चों में 42 प्रकार की बीमारियों की जांच करके जरूरी परामर्श दिया।
स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बच्चों की आंख, कान, दांत, त्वचा, पोषण स्तर एवं सामान्य स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में डॉ. दिनेश सिंह, डॉ अजीत, डॉ. रंजना, डॉ. नेहा, प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद, रुखसाद अहमद, मोहम्मद शाहिद, दिलशाद अहमद, मोहम्मद जावेद, तौफीक अहमद आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद ने चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त किया।