- चौकी प्रभारी पुष्पा जी ने कालेज व शहर के प्रमुख स्थानों पर महिला सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
अजय पाण्डेय
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत कोतवाली की महिला चौकी प्रभारी पुष्पा जी ने बृहस्पतिवार को शहर के प्रमुख स्थान एवं कालेज में छात्राओं और महिलाओं को उनके सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने राज कालेज इंटर कालेज, सद्भावना पुल, किला रोड, रासमंडल में छात्राओं और महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए जागरुक करते हुए हेल्पलाइन इमरजेंसी हेल्पलाइन नम्बर 112, वूमेन नम्बर 1090, चाइल्ड लाइन नम्बर 10981, साइबर नम्बर 1930, 181, 108, 120 के बारे में जानकारी दिया।
साथ ही छात्राओं से कहा कि कहीं भी कोई व्यक्ति यदि घूरता है, टिप्पणी करता है, रास्ते में आने जाने के समय बैड कमेंट करता है तो तत्काल इसकी सूचना दें जिससे उसे व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाय। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज पुष्पा के साथ हेड कांस्टेबल शिव प्रसाद, आरक्षी राशि मिश्रा, रीना सिंह आदि मौजूद रहे।