- दीक्षोत्सव-2025: दूसरा दिन खेल, कला एवं साहित्य की प्रतिभाओं के नाम
विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षोत्सव-2025 का दूसरा दिन उत्साह और उमंग से सराबोर रहा। खेल गतिविधियों में खो-खो (बालक वर्ग) और कबड्डी (बालिका वर्ग) प्रतियोगिता संपन्न हुई।
बालकों की खो-खो प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने रोमांचक मुकाबला किया। फुर्ती, रणनीति और टीम भावना के अद्भुत प्रदर्शन से खिलाड़ियों ने दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। वहीं बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया। बालिकाओं ने जुझारूपन और दृढ़ निश्चय का परिचय देकर खेल मैदान को उत्साह से गूंजा दिया। चारों ओर गूंजते नारों और तालियों ने वातावरण को ऊर्जावान बना दिया।
काव्य लेखन प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागियों ने “ए.आई. बनाम मानव बुद्धि”, “प्राकृतिक सौंदर्य” और “देश-भविष्य” जैसे विषयों पर अपनी कविताएँ प्रस्तुत कीं। प्रतिभागियों की कविताओं में समाज की संवेदनाएँ, सृजनात्मक दृष्टि और भविष्य की गहरी समझ झलकती रही। कार्यक्रम संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा कि “दीक्षोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभा को मंच देने का अवसर है।