Jaunpur News: जौनपुर आये सूबे के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, किया निरीक्षण

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: जौनपुर आये सूबे के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, किया निरीक्षण
  • पुलिस लाइन के ट्रांजिट हास्टल, मलिन बस्ती मतापुर, जिला अस्पताल एवं निर्माणाधीन कारागार का किया निरीक्षण

जौनपुर। उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक के जनपद आगमन पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह, विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, शाहगंज रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य ने पुलिस लाइन हेलीपैड पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

इसके पश्चात् उप मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल का निरीक्षण किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। उन्होंने उपयोग की गयी विद्युत सामग्री, लिफ्ट आदि का निरीक्षण किया। साथ ही टाइल्स की फिनिशिंग का कार्य ठीक कराने के लिये कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया।

इसके बाद उन्होंने मतापुर मलिन बस्ती का भ्रमण करके प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से वार्ता करते हुये बच्चों में चॉकलेट वितरित किया। साथ ही कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि सबसे अन्तिम पायदान पर खडे व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करते हुए उनके जीवन स्तर को सुधारने का कार्य किया जाय जिसके लिए शासन प्रयासरत है।

साथ ही जिला अस्पताल पहुंचकर इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड, दवा वितरण कक्ष सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। अस्पताल में इलाज कराने आये लोगों से संवाद करते हुये अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुये सीएमएस को निर्देशित किया कि मरीजों से अच्छा व्यवहार करते हुये उनका समुचित इलाज किया जाय। दवा वितरण कक्ष में जाकर दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहे। साथ ही कहा कि रोस्टर के अनुसार नियमित बेडशीट बदली जाय और अभिलेख का रख—रखाव ठीक से किया जाय।

निर्माणाधीन कारागार के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कारागार के माॅडल का अवलोकन करते हुये कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से श्रमिकों की संख्या, प्रयोग की जा रही सामग्री, कार्य की प्रगति आदि की जानकारी प्राप्त किया। साथ ही कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूर्ण करें। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने चंदन का पौधा लगाते हुये श्रमिकों से संवाद करते हुये उनमें फल वितरित किया।

उप मुख्यमंत्री ने रसीला देवी और उर्मिला देवी को कन्या सहायता योजना के तहत रु0 55000 की धनराशि का चेक और राजदेई को निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना के तहत रु0 225000 को चेक देते हुये अन्य श्रमिकों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरण किया। साथ ही निर्देश दिया कि श्रमिकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि श्रमिकों के लिए एक सप्ताह में शौचालय का निर्माण कराते हुए अवगत कराये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, सहायक श्रमायुक्त देवव्रत यादव, चिकित्सा अधीक्षक, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित तमाम जनप्रतिनिधि, अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!