Jaunpur News: पूविवि में डिजिटल इण्डिया बनाम डिजिटल अपराध विषयक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: पूविवि में डिजिटल इण्डिया बनाम डिजिटल अपराध विषयक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
  • चित्रों ने कहा- डिजिटल दुनिया में सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

विरेन्द्र यादव

सरायख्वाजा, जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को “डिजिटल इंडिया बनाम डिजिटल अपराध: भविष्य की चुनौतियाँ” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता संकाय भवन में आयोजित हुई जिसमें कुल 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने रंगों और रेखाओं के माध्यम से साइबर जागरूकता का सशक्त संदेश दिया। छात्रों ने जहां डिजिटल इंडिया की उपलब्धियों को दर्शाया, वहीं बढ़ते साइबर अपराधों की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया।

कुलसचिव डॉ. विनोद सिंह ने प्रतियोगिता का अवलोकन करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है लेकिन इसके समानांतर साइबर अपराधों की चुनौतियां भी तेजी से बढ़ रही हैं। छात्रों ने विषय को बेहद रोचक और रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया है। प्रतियोगिता में एमएससी की छात्रा सृजेन ने एक साइबर अपराधी को भेड़िये के रूप में चित्रित किया जबकि शिवानी ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों को कलात्मक शैली में दर्शाया। तन्जीला ने अपने पोस्टर के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट की चेतावनी दिया और अंकुर मौर्य ने ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर जोखिमों पर ध्यान आकृष्ट किया।

प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. अन्नू त्यागी ने किया। निर्णायक मंडल में डॉ. सुनील कुमार एवं डॉ. रामान्शु शामिल रहे जिन्होंने प्रतिभागियों की कलाकृतियों का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. चन्दन सिंह, डॉ. सुरेन्द्र यादव, आनंद सिंह, राहुल गुप्ता, श्याम त्रिपाठी समेत अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। चित्रकला प्रतियोगिता का अवलोकन करते कुलसचिव डॉ. विनोद सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ. अनु त्यागी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!