अनुपम मौर्य
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के रामजियावन मेमोरियल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्वकर्मा पूजा एवं अंक पत्र वितरण समारोह (दीक्षांत समारोह) संपन्न हुआ जहां मुख्य अतिथि संस्थान के संरक्षक जय प्रकाश यादव (इंजीनियर) एवं विशिष्ट अतिथि अजय शंकर यादव (समीक्षा अधिकारी), जुगेश चन्द्र यादव (अध्यापक) एवं विजय प्रकाश यादव (प्रबंधक), जयचंद मौर्य, राजमणि पाल, अनुज कुमार, उज्ज्वल पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
सरजू नगर कटवार में स्थित संस्थान में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में अवधेश कुमार ने 1159/1200 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय विमल मौर्य 1062/1200 एवं तृतीय मोनू यादव 1050/1200 प्राप्त कर आये। इसी के साथ ट्रेड कोपा में प्रथम सेजल यादव 558/600, द्वितीय अनुराग सिंह 555/600 एवं तृतीय इरशाद 541/600 रहे। अन्त में संस्था के प्रबंधक ने सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही सभी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं को शुभकामना दिया।