शोहरत अली
मछलीशहर, जौनपुर। समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जौनपुर के प्रमुख जिला महासचिव अजहर रहमान के नेतृत्व में जनपद जौनपुर के पराहित ग्राम सभा के लोगों ने उप जिलाधिकारी मछलीशहर से मुलाकात किया और ज्ञापन सौंपा।
अजहर रहमान ने बताया कि पराहित में जब बिजली विभाग द्वारा बिजली का खम्भा लगाया जा रहा था तब ग्रामीणों ने अपना विरोध दर्ज कराया तो बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हम लोग 11,000 हजार वोल्टेज के जर्जर खम्भों को बदलेंगे, लेकिन बिजली विभाग ने ऐसा नहीं किया और रास्ते में आने वाले कई हरे-भरे पेड़ों को भी काट दिया।
सपा नेता अजहर रहमान ने बताया कि पराहित गद्दीपुर में रास्ते के एक तरफ बिजली का खम्भा है तो दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय विद्युत विभाग ने एक पेड़ के पास खम्भा गाड़ दिया है और आंधी आने के कारण पेड़ की डाल खम्भे पर गिर गई है। खम्भा लरज गया है, यदि पोल विद्यालय पर गिरता तो कोई अप्रिय घटना हो सकती है, क्या विभाग इसकी जिम्मेदारी लेता? अजहर रहमान ने उप जिलाधिकारी मछलीशहर से पूरी विद्युत को खाली स्थान पर स्थानांतरित करने का आग्रह किया है तथा कहा कि विभाग काटे गए पेड़ों की जगह कितने पेड़ लगाएगा इसका भी जवाब दें।
इस दौरान पवन पटेल अध्यापक, विकास पटेल, तीर्थराज पटेल, विपिन पटेल गौरव पटेल, मोहित पटेल, अवनीश पटेल, सौरभ यादव, सचिन पटेल, संतोष पटेल, अनिल यादव राष्ट्रीय सचिव सपा लोहिया वाहिनी, अशोक पटेल, महेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।