Jaunpur News: सूचना विभाग ने लगायी छायाचित्र व पुस्तक प्रदर्शनी, राज्यमंत्री ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: सूचना विभाग ने लगायी छायाचित्र व पुस्तक प्रदर्शनी, राज्यमंत्री ने फीता काटकर किया शुभारम्भ
  • विजन विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 की दिशा में अग्रसर

जौनपुर। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार, मॉ भारतीय के अनन्य साधक, भारतीय जन आकांक्षाओं के प्रतिबिंब, विश्व नेता, भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है।

इसी क्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में लगाये गये प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित ‘कहानी भारत मॉ के सच्चे सपूत की’ विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं डिजिटल भारत की संकल्पना पर आधारित छायाचित्र व पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारम्भ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य की उपस्थिति में फीता काटकर किया। यह प्रदर्शनी 2 अक्टूबर तक आम जनमानस के अवलोकन हेतु लगी रहेगी। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, आम जनमानस द्वारा सूचना विभाग द्वारा लगाये गये छायाचित्र व पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शासन की विभिन्न जनहितकारी योजनाएं संचालित हैं। हमारा देश समृद्ध हो रहा है तथा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है। सभी से अपील है कि 2047 में विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने हेतु क्यूआर कोड को स्कैन कर अपना सुझाव अवश्य दें। राज्यसभा सांसद ने प्रधानमंत्री द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके नेतृत्व क्षमता की सराहना किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर है।

जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील किया कि वे प्रदर्शनी का अवलोकन करे तथा क्यूआर कोड स्कैनकर अपने सुझाव दे जिससे 2047 में विकसित भारत की संकल्पना को साकार किया जा सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 अरुण यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी शशि सिंह, अवनीश यादव, सुमित सिंह, सुशील मौर्य सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!