- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने छात्रों को दिया सफलता का मंत्र
- सम्मान पत्र व मेडल पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे
अमित शुक्ला
मुंगड़ाबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के पकड़ी मुहल्ले में स्थित न्यू शक्ति कालेज के सभागार में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित सीसीसी एवं ओ लेवल प्रशिक्षण योजना अन्तर्गत उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुये मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
ट्रिपल सी, ओ लेवल एवं ए लेवल परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में सौरभ मौर्या, शाहीना कुरैशी, आरती, संध्या, हिमांशु मौर्य, नेहा यादव, प्रियांशी, सिफा़, शिवांगी, रिया, सरस्वती, स्वाती, रुचि, दीक्षा, शिवम, प्रियंका, साधना, अंजलि, सन्दीप माली समेत 125 छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि जिला पिछड़ा व कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, प्रबन्धक आरबी सिंह व डायरेक्टर राजन सिंह ने संयुक्त रूप से सम्मान पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।
इस दौरान सभी छात्र—छात्राओं को रोजगार परख ओ लेवल, ए लेवल एवं सीसीसी की परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सफलता का टिप्स देते हुए कहा कि सफलता के लिए एकाग्रता बहुत जरूरी है। छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एकाग्रचित होकर अध्ययन करना चाहिये। साथ ही कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों के माध्यम से हर वर्ग को तकनीकी एवं रोजगार परख शिक्षा देने का जो कार्य कर रही है, वह निश्चित ही सराहनीय है। राजन सिंह ने छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि हर क्षेत्र में आज कम्प्यूटर जरूरी है।
उन्होंने युवाओं को अधिकारी बनने की ओर प्रोत्साहित किया। साथ ही बताया कि आधुनिक युग में कंप्यूटर एक अत्यंत महत्वपूर्ण तकनीकी उपलब्धि है जो शिक्षा, व्यवसाय, स्वास्थ्य सेवा, संचार, मनोरंजन, वैज्ञानिक अनुसंधान सहित लगभग हर क्षेत्र में क्रांति ला रहा है। डायरेक्टर राजन सिंह ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्धक आरबी सिंह एवं संचालन राजन सिंह ने किया। इस अवसर पर पूजा सिंह, विजय प्रताप, जुफा़ अंसारी, शदफ आज़मी, सपना, इन्देश मौर्या, विकास, वीरेन्द्र जायसवाल, शिवानी शर्मा, सुमन यादव, फारीन,अजय पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।