- अपर जिला जज एससी एसटी के नेतृत्व में दो चकमार्ग की हुई मापी
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर के डोभी वार्ड में दो चकमार्ग पर अतिक्रमण करने की शिकायत पर हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला अपर न्यायाधीश ने गठित टीम के साथ मापी की। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन मौक़े पर जमा रहा। पैमाइश की वीडियो ग्राफी भी हुई।
उक्त गांव निवासी अरविंद यादव एडवोकेट ने बताया कि अपने वार्ड में आराजी न. 192 और 840 चकमार्ग बताते हुए अतिक्रमण की शिकायत हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका मई में दाख़िल किया था। इस पर तहसीलदार आशीष सिंह ने आख्या रिपोर्ट में उक्त स्थान पर अतिक्रमण न होने की बात कही।अधिवक्ता ने पुनः हाई कोर्ट में हलफनामा दाख़िल की जिस पर हाइकोर्ट ने जौनपुर जनपद न्यायालय को कमीशन गठित करने का आदेश दिया।
इस पर अपर जिला जज एससी एसटी कोर्ट अनिल यादव के नेतृत्व में उक्त स्थानों पर पैमाइश की गई। एक साथ बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन, अधिकारियों की टीम की मौजूदगी देख बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये।
कमीशन की टीम के साथ एसडीएम कुणाल गौरव, तहसीलदार आशीष सिंह, सीओ अजीत सिंह चौहान, थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे।