Jaunpur News: उप मुख्यमंत्री ने जौनपुर में की योजनाओं/परियोजनाओं की समीक्षा

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: उप मुख्यमंत्री ने जौनपुर में की योजनाओं/परियोजनाओं की समीक्षा

जौनपुर। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में जनपद के समस्त विभागों की योजनाओं/परियोजनाओं की समीक्षा किया जहां उन्होंने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के 2047 में विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए विभिन्न गरीब कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियन्ता से पीडब्ल्यूडी के अन्तर्गत आने वाली सड़कों की लम्बाई, क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत, कार्य योजना आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि जितनी भी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, उसके मरम्मत हेतु प्रस्ताव भेजे जायं। लम्बित परियोजनाओं के सन्दर्भ में जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि प्राथमिकता पर खराब सड़कों की मरम्मत करायी जाय। लंबित परियोजनाओं पर कड़ी नाराज व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि जिन परियोजनओं में देरी हो रही है अथवा कार्यदायी संस्था समय से कार्य पूरा नहीं कर रही है, उन्हें नोटिस देते हए अग्रेतर कार्यवाही की जाय।

निमार्णाधीन पुलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिलाधिकारी स्वयं इसकी समीक्षा करें तथा समयांतर्गत कार्य पूर्ण कराये। उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि पुल के साथ सम्पर्क रोड का कार्य भी पूर्ण करें। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सबसे अधिक शिकायतें विद्युत विभाग से प्राप्त होती हैं। शासन द्वारा निर्धारित समय के भीतर खराब ट्रांसफार्मर बदले जायं। स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि ओवर बिलिंग की शिकायत न आने पाये। जहां आवश्यकता है, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्वि के प्रस्ताव भेजे जायं।

उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सौभाग्य योजना के तहत जो मजरे विद्युतीकरण होने से अवशेष रह गये हैं, सम्बन्धित ठेकेदार कार्य पूर्ण नहीं करता है तो उसके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही कराई जाय। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया गया कि कैम्प लगाकर बिल की वसूली की जाय तथा विद्युत बिल संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाय। उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान न किया जाय। उन्होंने किसानों के लिए अलग फीडर लगाकर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये।

बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए डीबीटी, स्मार्ट क्लासेज, कायाकल्प, बाउंड्रीवाल निर्माण आदि की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि समय से अध्यापक विद्यालय मे उपस्थित हो अभिभावकों से संवाद करते हुए नामांकन में वृद्धि लाय। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह से संजीवनी एप से प्रतिदिन कितने मरीज देखे जाते हैं, के संदर्भ में संतोषजनक जवाब न देने पर नाराजगी व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने सब सेंटर, स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर, सीएचसी, पीएचसी, स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर में विद्युत कनेक्शन इत्यादि की समीक्षा कि। स्वास्थ्य केन्द्रों पर रेबीज इंजेक्शन और एंटी वेनम इंजेक्शन की उपलब्धता की जानकारी लेते हुये दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर डॉक्टर उपस्थित रहकर इलाज करें। किसी भी पीएचसी सीएचसी पर डॉक्टर की अनुपलब्धता नहीं होनी चाहिए। निष्प्रयोज्य वाहनों को नियमानुसार नीलाम करा दिया जाय। अस्पताल में कहीं भी गंदगी नहीं दिखे। शाहंगज और बदलापुर में एक्स रे मशीन को तत्त्काल ठीक कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि सुनिश्चित करें कि अस्पताल में कहीं पर भी गंदगी नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने गो आश्रय स्थलों, कृषि विभाग आदि की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ से लॉ एंड ऑर्डर इत्यादि के संदर्भ में जानकारी लिया। इसके बाद उन्होंने जल जीवन मिशन ग्रामीण तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के बैठक में अनुपस्थित होने पर नाराजगी भी व्यक्त किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, एमएलसी ब्रजेश सिंह, विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, शाहगंज रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!