विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के उडली गांव में रविवार की देर शाम बदमाशों ने युवक को गोली मार दी थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर प्राण घातक हमला करने के आरोप में 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली है और मामले कि छानबीन में जुट गई।
जानकारी के अनुसार उड़ली गांव में एक मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने 40 वर्षीय युवक योगेंद्र उर्फ हसनु पुत्र लालता को गोली मार दी थी जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया था। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
जांच में यह पता चला है कि पीड़ित पर हमलावर की संख्या तीन थी। सभी आरोपी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे और वह जंगीपुर खुर्द गांव की तरफ तेजी से घटना को अंजाम देने के बाद भाग गये। आस—पास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही पुलिस को मामले का खुलासा करेगी।