- राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी का था वाहन
अमित जायसवाल
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र खुज्जी तिराहे पर स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार से सटे मंदिर परिसर में सोमवार की दोपहर को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसा तब हुआ जब बीज भंडार के प्रभारी विकास सिंह को सूचना मिली कि जिस पुराने पीपल के पेड़ नीचे गाड़ी खड़ी है। वह गिरने वाला है।
सूचना पाकर आनन फानन में गाड़ी के पास पहुंचकर गाड़ी का दरवाजा खोलकर चालू कर ही रहे थे कि अचानक पेड़ तेजी से नीचे की तरफ गिरने लगा। पेड़ को तेजी नीचे गिरता देख गाड़ी छोड़कर फरार होते ही पेड़ गाड़ी के ऊपर गिर गया जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
मौके पर बीज लेने पहुंचे किसानों ने जब यह दृश्य देखा तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची वन विभाग की घटना की सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पेड़ काफी पुराना और कमजोर हो चुका था जिसकी समय रहते कटाई नहीं की गई थी। समय रहते अगर पेड़ की छंटाई और कटाई हो जाती तो ऐसी घटना नहीं होती।