Jaunpur News: जलालपुर पुलिस व एसओजी/स्वाट टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली

Aap Ki Ummid
follow us

Jaunpur News: जलालपुर पुलिस व एसओजी/स्वाट टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली

अतुल राय

जलालपुर, जौनपुर। अपराध की रोकथाम एवं आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जलालपुर गजानंद चौबे मय हमराह के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति में त्रिलोचन बाजार में बने पुलिस बूथ पर मौजूद थे। उसी समय एसओजी टीम प्रभारी उ0नि0 प्रवीण यादव मय हमराह आ गये। पुलिस टीम आपस में अपराध एव अपराधियों के विषय में बातचीत कर रही थी कि प्रवीण यादव एसओजी प्रभारी ने बताया कि मेरी एक टीम अभियुक्तों की तलाश में घोसाव धरांव के तरफ उ0नि0 तरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गयी हुई है।

इसी समय सूचना मिली कि अखिलेश यादव उर्फ नेता जो आपके मुकदमे में वाँछित चल रहा है, ककोरी, खालिसपुर की तरफ से नहर रोड पकडकर पैदल आ रहा है। हाईवे से कोई साधन पकड़कर बनारस की तरफ जाने वाला है। पुलिस टीम को मिली सूचना के आधार पर तरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व वाली एसओजी टीम को अवगत कराया गया कि आप लोग त्रिलोचन महादेव की तरफ आइए। पुलिस टीम ककोरी नहर पुलिया हाईवे पर पहुंची तथा हाईवे के किनारे झाड़ी के आड़ में आने वाले व्यक्ति का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद एक व्यक्ति ककोरी खालिसपुर की तरफ से नहर पटरी रोड पकड़कर हाईवे की तरफ पैदल आते हुए दिखाई दिया।

उसको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम को देखकर पीछे मुडकर भागने लगा तब तक ककोरी की तरफ से एसओजी की दूसरी टीम नहर पटरी पकड़कर आ रही थी। भाग रहा व्यक्ति पुलिस से घिरा देखकर नहर पटरी पर ही एक झाड़ी में छिपकर जान से मारने की नियत से लक्ष्य बनाकर पुलिस टीम पर फायर करने लगा। पुलिस टीम द्वारा आत्मसमपर्ण हेतु कहा गया परन्तु नही माना। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिससे बदमाश को गोली लगा तो वह घायल हो गया। घायल बदमाश की जामा तलाशी ली गई तो उसने अपना नाम अखिलेश यादव उर्फ नेता पुत्र स्व0 देवचन्द यादव निवासी कुसरना महादेवा थाना केराकत जनपद जौनपुर बताया। उसके पास से एक देशी तमंचा मय खोखा कारतूस बरामद हुआ।

पूछताछ में बताया कि बीते 5 सितम्बर को अपने साथी सूरज यादव उर्फ गोलू के साथ डिंगूरपुर क्रासिंग के तरफ से त्रिलोचन बाजार की तरफ जा रहा था कि त्रिलोचन बाजार की तरफ से कुछ दूर पहले ही नहर रोड पर पुलिस से मुठभेड हो गया था। इसमें मैं मौके से पुलिस पर फायर करते हुए भाग गया था। मेरा साथी सूरज उर्फ गोलू पकडा गया था। मैंने इसी असलहे से उस दिन पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग किया था। आज भी मैंने इसी असलहे से फायर किया है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 गजानन्द चौबे, उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला एसओजी टीम, उ0नि0 तरुण श्रीवास्तव एसओजी टीम, उ0नि0 अनिल कुमार एसओजी टीम, का0 नौशाद हुसैन, का0 सुशील कुमार, का0 धर्मेन्द्र सिंह, का0 अंकित सिह, चालक हे0का0 अमरेन्द्र यादव, हे0का0 औरंगजेब खां, हे0का0 जितेन्द्र सिंह, हे0का0 राम प्रकाश सिंह, हे0का0 कमलेश यादव, का0 आनन्द सिंह, का0 अमित यादव एसओजी टीम, हे0का0 पीयूष सिंह, हे0का0 चन्दन सिंह, का0 आलोक सिंह, का0 शुभम त्यागी, का0 आशीष साहू थाना जलालपुर शामिल रहे।


ads


ads



ads


ads


ads

 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!